Showing posts with label Funny Definition. Show all posts
Showing posts with label Funny Definition. Show all posts

Jul 2, 2012

फिक्र करो न करो, जिक्र जरुर करो!

फिल्म डायरेक्टर टाकी सावंत को सुहागरात के सीन के बारे में समझाता है...
 
डायरेक्टर: सुहागरात का सीन है, आप हीरो को दूध का ग्लास देंगी...
 
टाकी: क्या बकवास है, अगर ग्लास से ही पिलाना था तो विद्या बालन को ले लेते, मुझे क्यों बुलाया...!!!


शीला: बहन, तुम्हारी मौत कैसे हुई?
 
मुन्नी: ज्यादा ठंड लगने के कारण..और तुम्हारी?
 
शीला: हाई ब्लड प्रेशर के कारण...
 
मुन्नी: वह कैसे?
 
शीला: दरअसल मुझे अपने पति पर शक था...
 
एक दिन मुझे पता चला कि वह घर में किसी दूसरी औरत के साथ है।
 
मैं फौरन घर पहुंची तो देखा कि मेरे पति आराम से अकेले टीवी देख रहे हैं...
 
मुन्नी: फिर क्या हुआ?
 
शीला: खबर पक्की थी, इसलिए मुझे विश्वास नहीं हुआ...।
 
मैंने उस औरत को घर के कोने-कोने में, तहखाने में, पर्दो के पीछे...
 
गार्डन में, यहां तक कि अलमारी और संदूक तक में तलाश किया पर वह नहीं मिली।
 
मुझे इतनी टेंशन हुई कि मेरा ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ गया और मेरी मौत हो गई...
 
मुन्नी: काश! तुमने फ्रीजर भी खोलकर देख लिया होता तो आज हम दोनों जिंदा होतीं...!!!

लेडीज के पास वो क्या है जो राऊंड आकार में होता है?

बायें और दायें दोनों साइड में होता है...

चलते हुए हिलता है...

उसका नाम बी से स्टार्ट होता है...

सोचो..

.

.

.

बैंग्लस ..सोच बदलो, देश बदलेगा..!!!



काम करो या न करो, काम की फिक्र जरुर करो! ..और फिक्र करो न करो, जिक्र जरुर करो!


बीसवी सदी की लड़कियां, अगर तुम मिल जाओ जमाना छोड़ देंगे हम, इक्कीसवी सदी की लड़कियां, अगर तुम मिल जाओ, तो पुराना छोड़ देंगे हम..।


लड़की गैलरी से नहीं... Salary से पटती है..।


कोई शिकायत अपने दिल में कभी नहीं रखना, यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है..।

Jun 7, 2012

जब लड़की कहे – “तुम बहुत

“लव कहो तो दो लफ्ज, मानो तो बंदगी, सोचो तो गहरा सागर, डूबो तो जिंदगी, करो तो आसान, निभाओ तो मुश्किल, बिखरे तो सारा जहां, सिमटे तो सिर्फ तुम..!”


“अगर आप सच्चा प्यार करेंगे, तो रोज मरेंगे, लेकिन प्यार से फ्लर्ट करेंगे तो रोज एन्जॉय करेंगे।”


“यदि आपको लगता है कि आपके माता-पिता, शिक्षक या बॉस का व्यवहार आपके प्रति बहुत ज्यादा सख्त और रूखा है तो शादी कर लीजिए और पत्नी को जिंदगी में आने दीजिए……… एक दिन आप इन सभी लोगों से प्यार करने लगेंगे।”


“जब लड़की कहे – “तुम बहुत अच्छे हो, तुम्हें तो कोई भी मिल जाएगी”, इसका मतलब है उसे कोई और मिल गया है।”


“तुम्हारे पास दो ही विकल्प हैं कुंवारे रहे और शादी के बारे में सोचते रहे या शादी करलो और मरने के बारे में सोचते रहो।”


“सबकुछ तब तक मजेदार लगता है जब तक वो दूसरे के साथ होता है।”


“पहले प्रयास में नाकामी नाकाम लोगों से सलाह को खुला आमंत्रण है।”


“शराब पीने की लत एकमात्र ऐसी बीमारी है जिसमें आप खुद को कभी बीमार नहीं समझते हैं।”

Nov 9, 2011

टीचर :

वह व्यक्ति,  जिसकी कोई बात न सुने,  फिर भी बोलता रहे.

Jun 24, 2011

राय

राय – वह इकलौती वस्तु जिसका देना अधिक सुखद है उसके लेने की अपेक्षा.

शादी

शादी :

यह मालूम करने का तरीका कि आपकी बीबी को कैसा पति पसन्द आता।

ईमानदार नेता

ईमानदार नेता :

वह जिसे एक बार खरीद लिया जाए तो फिर खरीदा हुआ ही रहे.

Jun 17, 2011

शादी

शादी :

यह मालूम करने का तरीका कि आपकी बीबी को कैसा पति पसन्द आता।

पड़ोसी

पड़ोसी :

वह महानुभाव जो आपके मामलों को आपसे ज्यादा समझते हैं।

नेता

नेता :

वह शख्स जो अपने देश के लिये आपकी जान की कुर्बानी देने को हमेशा तैयार रहता है।

ईमानदार नेता

ईमानदार नेता :

वह जिसे एक बार खरीद लिया जाए तो फिर खरीदा हुआ ही रहे.

राय

राय – वह इकलौती वस्तु जिसका देना अधिक सुखद है उसके लेने की अपेक्षा.

मनोचिकित्सक

मनोचिकित्सक :

जो भारी फीस लेकर आपसे ऐसे सवाल पूछता है, जैसे आपकी पत्नी आपसे यूँ ही पूछती रहती है.

गाली

“गाली क्या होती है ?” -

क्रोध के समय मुख से निकले शब्द अथवा शब्दों का समूह ……, जिनके उच्चारण के पश्चात् व्यक्ति के हृदय को शान्ति का अनुभव होता है.