Showing posts with label Santa Banta Jokes. Show all posts
Showing posts with label Santa Banta Jokes. Show all posts

Jun 6, 2012

तुम मेरी जिंदगी हो और..

प्र. - रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' का नैतिक अभिप्राय क्या है?

उत्तर: लड़की सिर्फ इंसान का ही नहीं, मशीन का भी दिमाग खराब कर सकती है।


हैडलाइन ऑफ दॉ 'डे'

एक ट्रेन साइकिल की चपेट में आई, और... 'ट्रेन' में सवार सभी लोग मर गए..

साइकिल चलाने वाला रजनीकांत फरार..!!!


एक दिन रजनीकांत 'बंक' मारने की वजह से दिन भर स्कूल से गायब रहा..

तब से वो दिन रविवार (संडे) के रूप में जाना जाता है..!!!


संता बड़ा दुखी सा होकर अपने एक खास डॉक्टर दोस्त के पास जाता है और अपनी समस्या बताता है।

संता: "डॉक्टर साहब, कोई सस्ता तरीका बताओ प्रेग्नेंसी रोकने का?"

डॉक्टर: "कंडोम लो"

संता: "महंगा है"

डॉक्टर: "माला डी लो"

संता: "ये भी महँगी है"

डॉक्टर: "नसबंदी करवा लो"

संता: "ये भी काफी महँगी है"

डॉक्टर गुस्से से: "तो सेक्स करना बंद कर दे"

संता: "ये तरीका तो पांच साल से इस्तेमाल कर रहा हूँ फिर भी मेरी बीवी प्रेग्नेंट हो जाती है"


पति (पत्नी से)- तुम मेरी जिंदगी हो और..

पत्नी (पति )- और? और क्या? बोलो ना प्लीज!

पति- और.. और धिक्कार है ऐसी जिंदगी पर..


सोनू और मोनू आपस में बात कर रहे थे..

सोनू: यार.. मेरी पत्नी पानी से बहुत डरती है..

मोनू: अच्छा..वो कैसे?

सोनू: यार.. कल जब मैं घर गया तो वो बाथटव में स्क्यूरिटी गार्ड के साथ बैठी थी..!!!


Jun 5, 2012

याददाश्त बहुत खराब है

संता- यार मेरी बीबी की याददाश्त बहुत खराब है।

बंता- क्यों? क्या वह हर बात भूल जाती है?

संता- नहीं। बल्कि उसे हर बात याद रहती हैू.


राजू - तुमने इतने छोटे-छोटे बाल क्यों कटवाए..?

मनोज - दरअसल नाई के पास 3 रुपये छुट्टे नही थे तो मैंने कहा कि 3 रुपये के और काट दे..!!


पत्नी (पति से)- मैं ड्राइवर को नौकरी से निकाल रही हूं क्योंकि आज मैं दूसरी बार मरते-मरते बची हूं।

पति (पत्नी से)- प्लीज डार्लिंग ! उसे एक मौका तो और दो. प्लीज!


नासा ने संता को चांद पर भेजने का फैसला किया।

मगर संता आधे रास्ते से ही वापस आ गया।

संता ने कहा आज तो अमावस है ना, चांद तो होगा ही नहीं..


एक समाचार पत्र में छपने वाले साप्ताहिक भविष्यफल :

प्रथम सप्ताह- इस हफ्ते आपके जीवन में कोई अनोखी खुशी दस्तक देने वाली है। अचानक धनप्राप्ति के भी योग बन रहे हैं। पूरा सप्ताह मौजमस्ती में गुजरेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

द्वितीय सप्ताह- इस सप्ताह आप एक नई और अद्भुत शक्ति अपने भीतर महसूस करेंगे। वाणी पर नियंत्रण रखने से शत्रुपक्ष की पराजय सुनिश्चित है। प्रेम के मामले में भाग्यशाली रहेंगे।

तृतीय सप्ताह - रोमांस के लिए यह समय आपके लिए शुभ रहेगा। इस हफ्ते कोई सुंदरी आपके जीवन में प्रवेश करने वाली है। इस सुंदरी का सानिध्य आपके लिए सफलताओं के नए द्वार खोल सकता है।

चतुर्थ सप्ताह - इस समय आप स्वयं को ठगा-सा महसूस करेंगे। आपको अचानक आभास होगा कि कोई लगातार पिछले तीन सप्ताह से आपको बेवकूफ बना रहा है।

Dec 7, 2011

Ek dum fikka hai

Party mein 1 santa ne plate pe tissue paper dekh kar socha shayad ye bhi khaane waali cheez hai.. jaise hi khaane waala tha woh... Banta chillaya... na kha oye, ek dum fikka hai..!!

Sher ka Pinjra Khula Chod Diya

Santa Ne Zoo Me Sher ka Pinjra Khula Chod Diya.
Officer:Tumne Sher Ka Pinjra Lock Nahi Kia?
Santa : Sir Itna Khaufnak Janwar Ko Kaun Chori Karenga. :)

Wrong Number

Mrs. Banta Singh was in the habit of having long conversations on the telephone, sometimes going on over an hour.
One day she hung up after 25 minutes. "What is the matter today?" asked her husband.
"Today you had less than half an hour conversation on the phone." "I got a wrong number," replied Mrs. Banta Singh.

Main tere 64 de 64 dant tor dene

Santa to Banta: Main tere 64 de 64 dant tor dene ne.
Laloo: 64 nahi 32 dant hunde ne, phaji.
Santa: Mainu pata c tu v vich bolna a, iss lai tere v vich gin lye.

Ghar ka sara saman chupa do

santa-ghar ka sara saman chupa do
banta-kyun
santa-mere dost aa rahe hain hai......
banta-chura lenge kya
santa nahi pehchan lenge......

Nov 9, 2011

सपने में भी

एक रात संता को सपने में उसका दोस्त बंता उधारी के रुपये लौटाने आया.
तभी उसकी पत्नी ने उसे जगा दिया.
संता -"देखा …. तू सपने में भी मेरा फायदा नहीं होने दे सकती … !"

Nov 5, 2011

“मेरी भैंस सिम खा कर भाग गई !

संता ने कस्टमर केयर फोन किया और बोला - "मेरी भैंस सिम खा कर भाग गई !"
कस्टमर केयर -  "तो मैं क्या करूं ?"
संता - "मुझे यह बताओ कि कहीं रोमिंग तो नहीं लग रही है ?"

तू किसी काम का नहीं है … !”



संता ने स्कूल से लौट रहे अपने बेटे को रास्ते में ही पकड़ा और दो थप्पड़ जमा दिए. फिर उस पर चिल्लाने लगा – "नालायक! बेवकूफ! तू किसी काम का नहीं है … !"
वहाँ से गुजर रहे एक राहगीर ने यह सब देखा तो पूछ लिया – "भाई, इस तरह बच्चे पर क्यों बिगड रहे हो ?"

संता ने जवाब दिया – "कल इसका रिजल्ट आने वाला है और मैं आज ही एक हफ्ते के लिए शहर से बाहर जा रहा हूँ !"

शर्म की बात


संता- तेरे पापा डॉक्टर हे और तू बीमार हो गया, शर्म की बात है.

बंता- शर्म की बात तो ये है कि तेरे पापा केमिस्ट हैं और कंडोम बेचते हैं, तू फिर भी पैदा हो गया …. !!!

मैं क्यों पहचानूं ?

संता – यदि तुम्हारी शादी एक जैसी शक्लो-सूरत वाली जुड़वां बहनों में से किसी एक से हो जाये तो तुम अपनी पत्नी को कैसे पहचानोगे ?
.
.
.
बंता – मैं क्यों पहचानूं ???

Nov 2, 2011

SANTA FALL IN LOVE

Banta fell in love with a porno star and married her. He got an opportunity to watch one of her movie.... the Movie came to an End. 


A bit disturbed and annoyed with what he saw, Banta told himself, "Thank God it was just a movie and not reality."

Santa's closet!

Santa came home earlier than usual, when his wife, Jeeto's lover was still in the apartment. She hid her lover in a closet, and served dinner. As they ate, something rustled in the closet.
"What's that?" Santa husband asked.
"Nothing, darling. Just jackets."
After a while, they again heard some noise in the closet.
"What the hell is that?"
"I'm telling you, just jackets."
A few minutes later, the noise sounded once more.
"I'll check it," Santa said. "You'll regret it if it's not jackets."
Santa yanked the closet's door open. Inside, he saw a man who held a pistol. Santa quietly closed the door, and said, "Indeed, jackets, darling."

खींचकर निकाल दिया होता

एक रात संता की बीवी के दांत में बहुत तेज दर्द था. बेचारी रो रही थी.
संता : अगर ये मेरा दांत होता तो मैंने उसे कबका खींच कर निकाल दिया होता.
बीवी : अगर ये तुम्हारा दांत होता तो मैंने भी उसे कबका खींचकर निकाल दिया होता … !

Jul 27, 2011

Santa Banta Jokes

Santa- maine apni biwi ko 12th karwayi
fir b.sc,fir m.sc,fir usko job b
lagwa di.ab or kya karwau?
Banta- acha sa ladka dekh k shadi b karde

Jul 25, 2011

SANTA-BANTA

[after marriage]
Santa-oye, bhabi ka kya nam hai?


banta-google kaur!


santa-aisa kyu?


banta-sawal ek oucho jawab 10 milta hai.

Jul 24, 2011

SANTA-BANTA

Titanic was sinking.
Santa: How much the earth is far from here?
Banta: 1 kilo meter.
Santa jumped into the sea and asked again: "...In which direction?"
Banta: Downwards

SANTA-BANTA

Santa: I am so miser (kanjoos) that I went alone for my honeymoon and saved half the money.
Bania: That is nothing, I saved full money. I sent my wife for honeymoon with a friend.

SANTA-BANTA

Santa: So, you are distantly related to the family next door, are you?
Banta: Yes, their dog is our dog's brother