Jul 13, 2012

साल तो चाहे 2-3 लगा लो, पर फेल ना होना बेटा।

संता (बंता से)- आज मैंने अपनी बीवी को वाचमैन के साथ पिक्चर देखने जाते हुए देखा!
बंता (संता से)- तुम उनके पीछे नहीं गए?
संता- नहीं यार, दरअसल वो पिक्चर मेरी देखी हुई थी!!!


महिला (पंडित जी से)- घर की सुख शान्ति के लिए कौन सा व्रत रखूं?

पंडित जी- मौन व्रत


पिता- तेरे रिजल्ट का क्या हुआ?
पुत्र- सर ने कहा है कि इसी क्लास में एक और साल लगाना पड़ेगा।
पिता- साल तो चाहे 2-3 लगा लो, पर फेल ना होना बेटा।


एक शराबी आकाश में देखकर दूसरे शराबी से पूछने लगा ये चांद है या सूरज।
दूसरा शराबी- पता नही मैं तो इस शहर में नया हूं।


रमेश (मुकेश से)- यार मैं तो मुश्किलों में फंस गया हूं?
मुकेश (रमेश से)- वो कौन सी?
रमेश (मुकेश से)- बीवी मेकअप करें तो खर्चा बर्दाश्त नही हेाता और ना करे तो बीवी बर्दाश्त नही होती।


दादा (पोते से)- छुप जाओ, आज तुम स्कूल से भागकर आये हो, और तुम्हारे अध्यापक यहीं आ रहे हैं।
पोता- आप छुप जाइए, मैंने उन्हें बताया था कि आप मर गए हैं।


2 दोस्त एक ही कक्षा में दूसरी बार फेल हो गए।
पहला दोस्त- चल यार आत्महत्या कर लेते हैं।
दूसरा दोस्त- अबे पागल हो गया है क्या अगले जन्म में फिर जूनियर के.जी से शुरु करना पडे़गा..


पति (पत्नी से)- रात को सपने में एक चुड़ैल कभी मेरे आगे, कभी मेरे पीछे घूम रही थी।
पत्नी (पति से)- कौन सा सपना था?
पति- मेरी शादी का।


राकेश (डॉक्टर से)- डॉक्टर साहब मैं आज दस बजे उठा हूं तब से मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
डॉक्टर- बेटा जल्दी उठा करो, क्योंकि सारी ऑक्सीजन तो बाबा रामदेव और उसके चेले खींच लेते हैं।

Jul 2, 2012

फिक्र करो न करो, जिक्र जरुर करो!

फिल्म डायरेक्टर टाकी सावंत को सुहागरात के सीन के बारे में समझाता है...
 
डायरेक्टर: सुहागरात का सीन है, आप हीरो को दूध का ग्लास देंगी...
 
टाकी: क्या बकवास है, अगर ग्लास से ही पिलाना था तो विद्या बालन को ले लेते, मुझे क्यों बुलाया...!!!


शीला: बहन, तुम्हारी मौत कैसे हुई?
 
मुन्नी: ज्यादा ठंड लगने के कारण..और तुम्हारी?
 
शीला: हाई ब्लड प्रेशर के कारण...
 
मुन्नी: वह कैसे?
 
शीला: दरअसल मुझे अपने पति पर शक था...
 
एक दिन मुझे पता चला कि वह घर में किसी दूसरी औरत के साथ है।
 
मैं फौरन घर पहुंची तो देखा कि मेरे पति आराम से अकेले टीवी देख रहे हैं...
 
मुन्नी: फिर क्या हुआ?
 
शीला: खबर पक्की थी, इसलिए मुझे विश्वास नहीं हुआ...।
 
मैंने उस औरत को घर के कोने-कोने में, तहखाने में, पर्दो के पीछे...
 
गार्डन में, यहां तक कि अलमारी और संदूक तक में तलाश किया पर वह नहीं मिली।
 
मुझे इतनी टेंशन हुई कि मेरा ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ गया और मेरी मौत हो गई...
 
मुन्नी: काश! तुमने फ्रीजर भी खोलकर देख लिया होता तो आज हम दोनों जिंदा होतीं...!!!

लेडीज के पास वो क्या है जो राऊंड आकार में होता है?

बायें और दायें दोनों साइड में होता है...

चलते हुए हिलता है...

उसका नाम बी से स्टार्ट होता है...

सोचो..

.

.

.

बैंग्लस ..सोच बदलो, देश बदलेगा..!!!



काम करो या न करो, काम की फिक्र जरुर करो! ..और फिक्र करो न करो, जिक्र जरुर करो!


बीसवी सदी की लड़कियां, अगर तुम मिल जाओ जमाना छोड़ देंगे हम, इक्कीसवी सदी की लड़कियां, अगर तुम मिल जाओ, तो पुराना छोड़ देंगे हम..।


लड़की गैलरी से नहीं... Salary से पटती है..।


कोई शिकायत अपने दिल में कभी नहीं रखना, यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है..।