दो सगे भाई एक ही स्कूल और एक ही कक्षा में पढ़ते थे। उनके मौखिक इम्तहान हो रहे थे। जब दोनों शाम को घर आए तो मां ने पूछा – राजू, आज तुझसे मास्टर जी ने क्या पूछा ?
राजू ने कहा – उन्होंने मुझे पिता का नाम लिखने को कहा । मैंने लिखा श्यामलाल।
मां ने संजू से पूछा – और तुझसे क्या पूछा ?
संजू ने कहा – मुझसे भी पिता का नाम लिखने को कहा । मैंने लिखा रामलाल ।
मां – पर तूने अपने चाचा का नाम क्यों लिखा । पिता का क्यों नहीं ?
संजू – राजू ने कहा था कि एक जैसे उत्तर मत लिखना वरना मास्टरजी समझेंगे कि तूने मेरी नकल की है ……