Jun 24, 2012

मर्द 10 मिनट में थक जाता है

एक दिन आदमी-औरत को लेकर कॉलेज में चर्चा चल रही थी..
तभी एक स्टूडेंट ने अपने साथियों से कहा..
वो कौन सी दशा है, जिसमें मर्द 10 मिनट में थक जाता है और औरत.. घंटों बाद भी नहीं..
सोचो.?
कोई सही उत्तर नहीं दे पाया..
फिर सवाल करने वाला स्टूडेंट बोला..
शॉपिंग..
 
मगर आपकी सोच को मेरा सलाम..!!!


एक व्यापारी (अपने मित्र से), टीवी और पत्र-पत्रिकाओं में आने वाले विज्ञापनों से मुझे बहुत नुकसान ऊठाना पड़ता है। 
मित्र, लेकिन तुम तो कभी विज्ञापन नहीं देते।
व्यापारी, हां यह तो है, मगर मेरी पत्‍नी दूसरो के विज्ञापन देखकर शॉपिंग तो करती है न!


डैडी: बेटा, आजकल में देख रहा हूँ कि जब भी में तुम्हारी पिटाई करता हूँ तो तुम चीखते-चिल्लाते नहीं, कैसे अपना गुस्सा कंट्रोल करते हो तुम?
बेटा: मैं तुरंत जाकर टॉयलेट साफ करने लगता हूँ।
डैडी: इससे गुस्सा शांत करने में कैसे मदद मिलती है? 
बेटा: वो ऐसे कि मैं टॉयलेट की सफ़ाई के लिए आपका टूथ ब्रश इस्तेमाल करता हूँ।


एक व्यक्ति बार में काफी देर से बैठा पैग पर पैग पिये जा रहा था,  
हर पैग के बाद वह अपनी पर्स में रखी पत्नी की तस्वीर देखता और पीना शुरू कर देता। उसकी यह हरकत साथ में बैठा सुरेश काफी देर से देख रहा था।
जब सुरेश से रहा नहीं गया तो उसने पूछ ही लिया.... 
तुम एक पैग लगाते हो,  तस्वीर देखते हो और फिर पीना शुरू कर देते हो? आखिर माजरा क्या है?
दरअसल, यह मेरी बीवी की तस्वीर है । जब वह मुझे खूबसूरत लगने लगेगी तब मैं घर जाऊंगा, उस व्यक्ति ने गिलास उठाते हुए जवाब दिया।


श्याम ने अपने दोस्त सुरजीत से पूछा: सुरजीत भाई, अपने घर के बाहर खड़े क्यों हो और ये चोटें कैसे लगीं ?
सुरजीत: हुआ यूं कि...।
श्याम... बीच में ही टोकते हुए..
श्याम: कितनी बार कहा कि लोगों से झगड़ा मत किया करो। कमबख्त ने मार कर तेरा बुरा हाल कर दिया। बुरा हो उसका, कीड़े पड़ें उसे..।
सुरजीत: बस, बस मैं अपनी पत्‍नी के बारे में और गलत बातें नहीं सुन सकता।


एक रिसर्च के बाद ढूंढकर निकाले गए, 18 साल की लड़की के 8 नखरे
1. मेरा पीछा मत करो
2. मैं एक सीधी-साधी और शरीफ लड़की हूं
3. तुम मेरे पापा को नहीं जानते
4. बस, एक बार आई लव यू बोलूंगी
5. सिर्फ एक बार मिलूंगी
6. कुछ करना मत यार
7. ये क्या कर रहे हो..
8 कोई देख लेगा, रहने दो, अच्छा.. धीरे-धीरे किस करो..

Jun 7, 2012

जब लड़की कहे – “तुम बहुत

“लव कहो तो दो लफ्ज, मानो तो बंदगी, सोचो तो गहरा सागर, डूबो तो जिंदगी, करो तो आसान, निभाओ तो मुश्किल, बिखरे तो सारा जहां, सिमटे तो सिर्फ तुम..!”


“अगर आप सच्चा प्यार करेंगे, तो रोज मरेंगे, लेकिन प्यार से फ्लर्ट करेंगे तो रोज एन्जॉय करेंगे।”


“यदि आपको लगता है कि आपके माता-पिता, शिक्षक या बॉस का व्यवहार आपके प्रति बहुत ज्यादा सख्त और रूखा है तो शादी कर लीजिए और पत्नी को जिंदगी में आने दीजिए……… एक दिन आप इन सभी लोगों से प्यार करने लगेंगे।”


“जब लड़की कहे – “तुम बहुत अच्छे हो, तुम्हें तो कोई भी मिल जाएगी”, इसका मतलब है उसे कोई और मिल गया है।”


“तुम्हारे पास दो ही विकल्प हैं कुंवारे रहे और शादी के बारे में सोचते रहे या शादी करलो और मरने के बारे में सोचते रहो।”


“सबकुछ तब तक मजेदार लगता है जब तक वो दूसरे के साथ होता है।”


“पहले प्रयास में नाकामी नाकाम लोगों से सलाह को खुला आमंत्रण है।”


“शराब पीने की लत एकमात्र ऐसी बीमारी है जिसमें आप खुद को कभी बीमार नहीं समझते हैं।”

Jun 6, 2012

तुम मेरी जिंदगी हो और..

प्र. - रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' का नैतिक अभिप्राय क्या है?

उत्तर: लड़की सिर्फ इंसान का ही नहीं, मशीन का भी दिमाग खराब कर सकती है।


हैडलाइन ऑफ दॉ 'डे'

एक ट्रेन साइकिल की चपेट में आई, और... 'ट्रेन' में सवार सभी लोग मर गए..

साइकिल चलाने वाला रजनीकांत फरार..!!!


एक दिन रजनीकांत 'बंक' मारने की वजह से दिन भर स्कूल से गायब रहा..

तब से वो दिन रविवार (संडे) के रूप में जाना जाता है..!!!


संता बड़ा दुखी सा होकर अपने एक खास डॉक्टर दोस्त के पास जाता है और अपनी समस्या बताता है।

संता: "डॉक्टर साहब, कोई सस्ता तरीका बताओ प्रेग्नेंसी रोकने का?"

डॉक्टर: "कंडोम लो"

संता: "महंगा है"

डॉक्टर: "माला डी लो"

संता: "ये भी महँगी है"

डॉक्टर: "नसबंदी करवा लो"

संता: "ये भी काफी महँगी है"

डॉक्टर गुस्से से: "तो सेक्स करना बंद कर दे"

संता: "ये तरीका तो पांच साल से इस्तेमाल कर रहा हूँ फिर भी मेरी बीवी प्रेग्नेंट हो जाती है"


पति (पत्नी से)- तुम मेरी जिंदगी हो और..

पत्नी (पति )- और? और क्या? बोलो ना प्लीज!

पति- और.. और धिक्कार है ऐसी जिंदगी पर..


सोनू और मोनू आपस में बात कर रहे थे..

सोनू: यार.. मेरी पत्नी पानी से बहुत डरती है..

मोनू: अच्छा..वो कैसे?

सोनू: यार.. कल जब मैं घर गया तो वो बाथटव में स्क्यूरिटी गार्ड के साथ बैठी थी..!!!


Jun 5, 2012

याददाश्त बहुत खराब है

संता- यार मेरी बीबी की याददाश्त बहुत खराब है।

बंता- क्यों? क्या वह हर बात भूल जाती है?

संता- नहीं। बल्कि उसे हर बात याद रहती हैू.


राजू - तुमने इतने छोटे-छोटे बाल क्यों कटवाए..?

मनोज - दरअसल नाई के पास 3 रुपये छुट्टे नही थे तो मैंने कहा कि 3 रुपये के और काट दे..!!


पत्नी (पति से)- मैं ड्राइवर को नौकरी से निकाल रही हूं क्योंकि आज मैं दूसरी बार मरते-मरते बची हूं।

पति (पत्नी से)- प्लीज डार्लिंग ! उसे एक मौका तो और दो. प्लीज!


नासा ने संता को चांद पर भेजने का फैसला किया।

मगर संता आधे रास्ते से ही वापस आ गया।

संता ने कहा आज तो अमावस है ना, चांद तो होगा ही नहीं..


एक समाचार पत्र में छपने वाले साप्ताहिक भविष्यफल :

प्रथम सप्ताह- इस हफ्ते आपके जीवन में कोई अनोखी खुशी दस्तक देने वाली है। अचानक धनप्राप्ति के भी योग बन रहे हैं। पूरा सप्ताह मौजमस्ती में गुजरेगा। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

द्वितीय सप्ताह- इस सप्ताह आप एक नई और अद्भुत शक्ति अपने भीतर महसूस करेंगे। वाणी पर नियंत्रण रखने से शत्रुपक्ष की पराजय सुनिश्चित है। प्रेम के मामले में भाग्यशाली रहेंगे।

तृतीय सप्ताह - रोमांस के लिए यह समय आपके लिए शुभ रहेगा। इस हफ्ते कोई सुंदरी आपके जीवन में प्रवेश करने वाली है। इस सुंदरी का सानिध्य आपके लिए सफलताओं के नए द्वार खोल सकता है।

चतुर्थ सप्ताह - इस समय आप स्वयं को ठगा-सा महसूस करेंगे। आपको अचानक आभास होगा कि कोई लगातार पिछले तीन सप्ताह से आपको बेवकूफ बना रहा है।