एक आदमी दुकान में गया और पूछने लगा – "क्या आपके यहाँ हर तरह का जानवर मिलता है ?"
दुकानदार बोला – "हाँ"
आदमी बोला – "तो मुझे ७० छिपकलिया, १०० कॉकरोच, १२५ चूहे और २०० खटमल चाहिए."
दुकानदार हैरत से बोला – "भला आपको ऐसे जानवरों का क्या काम?"
आदमी बोला – "मेरा मकान मालिक मुझे घर खाली करने को कह रहा है. कहता है जिस हालत में मकान मिला था, उसी हालत में वापस चाहिए