फिल्मों में आपने डॉन के भाई या बेटे को पुलिसवालों के सामने हेकड़ी दिखाते शायद देखा हो, पर असल जिंदगी में ऐसा कम ही होता है. असल जिंदगी में पुलिस को खामखाँ की हेकड़ी दिखाना मंहगा पड़ सकता है जैसा कि स्टीफन सुपर्स को पड़ गया.
अमेरिका के ओहियो प्रान्त के एलिरिया शहर में स्टीफन सुपर्स नामक कार चालक को एक पुलिस ऑफिसर ने तेज गति से कार चलाने के कारण रोका. ऑफिसर ने सुपर्स को कार से बाहर आने को कहा और जानना चाहा कि कहीं उसने शराब तो नहीं पी रखी है ?
जानते हैं सुपर्स ने तब क्या किया ? उसने न सिर्फ अपना पिए हुए होना स्वीकार किया बल्कि कार से बोतल निकाल कर चुनौतीपूर्ण अंदाज़ में पुलिस ऑफिसर के सामने ही पीना शुरू कर दिया. पुलिस ऑफिसर यह देखकर एक पल को हतप्रभ रह गया. हालाँकि हुआ वही, जो इतना सब होने के बाद होता; ऑफिसर ने सुपर्स को फ़ौरन गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसकी कार की तलाशी ली गई तो उसमें में से मारिजुआना (प्रतिबंधित नशीली दवा) बरामद हुई, जिसे रखना संगीन अपराध की श्रेणी में आता है.
अब सुपर्स के लिए क्या कहा जाय ? चोरी और सीना जोरी या फिर आ बैल मुझे मार ?