संता और बंता एक जंगल से गुजर रहे थे. अचानक सामने से बंदूकधारी डाकुओं ने उन्हें घेर लिया.
बंता ने फ़ौरन अपना बटुआ निकाला और रकम निकालकर संता को देते हुए बोला - "ले भाई अपने पांच हजार रुपये जो तूने मुझे उधार दिए थे !"