दो सहेलिया अपने अपने पति के भूलने की बीमारी के बारें में बात कर रही थी.
पहली बोली – मेरे पति इतने भुलक्कड़ है कि कल मार्केट में मिले तो मुझसे बोले बहनजी आपको कही देखा है !
दूसरी बोली – बस ! मेरे पति तो इतने भुलक्कड़ है कि कल शाम पान खाकर आये तो पान तो पलंग पर थूक दिया और खुद खिड़की से कूद गए…. !