पुलिस इंस्पेक्टर - यह अजीब बात है कि तुमने बक्सा तो चुराया, पर पास ही में जो नोटों की गड्डियां रखी थीं, उनको हाथ तक नहीं लगाया ?
चोर - भगवान के लिए इस बात जिक्र मत कीजिए साहब ! इस गलती के लिए मेरी पत्नी हफ्ते भर तक मुझसे लड़ती रही !!!